कमल हासन ने की नेताओं को वेतन न देने की मांग

नेताओं को वेतनचेन्नई| अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन की खुद की पार्टी बनाने की अफवाहों के बीच अभिनेता ने शुक्रवार को कहा कि रिसॉर्ट में आराम फरमाने वाले नेताओं को वेतन नहीं दिया जाना चाहिए।

कमल हासन ने ट्वीट कर कहा, “सरकारी कर्मचारियों के लिए न काम है न पैसा? रिसॉर्ट में सौदा करने वाले नेताओं के बारे में क्या राय है।”

यह भी पढ़ें: भूमि के लिए बाबा का दर्द ला देगा आंखों में आंसू, नया पोस्‍टर लॉन्‍च

उन्होंने कहा, “माननीय न्यायालय ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों को चेतावनी दी है। मैंने अदालत से उन विधायकों के खिलाफ भी इसी तरह ही चेतावनी जारी करने को कहा है, जो काम नहीं करते।”

यह भी पढ़ें: Movie Review: कंगना के फैन ही ढो सकते हैं सिमरन का भार

पिछले कुछ महीनों में, हासन तमिलनाडु की वर्तमान राजनीति को लेकर काफी मुखर रहे।

राजनीति पार्टी में प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी किसी राजनीतिक पार्टी में प्रवेश की योजना नहीं है।

इन दिनों वह तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ की रिलीज के इंतजार में हैं।

 

 

LIVE TV