कलयुगी बेटे की करतूत, बाप के खाते से उड़ाये 3 करोड़

रिपोर्ट- दर्पण शर्मा

हापुड़। यूपी में एक बार फिर कलयुगी बेटे की करतूत का मामला सामने आया है। यहाँ एक बेटे ने अपने करोड़पति पिता के साथ विश्वासघात कर चेक पर धोखाधड़ी से साइन कराकर पिता को चंद दिनों में करोड़पति से रोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

कलयुगी बेटे की करतूत

दरअसल पूरा मामला यूपी के जनपद हापुड़ का है। यहाँ  90 वर्षीय खुरमचन्द बांगा सिटी कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर गंज के रहने वाले अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते है। एक दिन खुरमचन्द अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे। तभी उसके बेटे संजय ने धोखे से अपने पिता के चेक बुक पर साइन करा लिए और धीरे धीरे करने खाते से तीन करोड़ की रकम पर हाथ साफ़ कर दिया।

यह भी पढ़ेंःहवा-पानी और आसमान से बरस रही आफत, एक दिन में 26 की मौत

तीन करोड़ की रकम को अपने कब्जे में ले लिया। जब बात का पता बूढ़े माता पिता को चला माता पिता ने अपने बेटे से कई बार मिलने की कोशिश की बेटे ने एक बार भी अपने माता पिता से मिलने की जरूरत नहीं समझी।

जब माता पिता ने अपने बेटे को फोन किया तो बेटे ने फोन तक उड़ाने बंद कर दिए जिसके बाद अब कभी करोड़पति होने वाले माता पिता आज रोटी रोटी के लिए मोहताज हो गयी है। आज भी बूढ़ी माँ अपने बेटे का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ेंःनेत्र रोगियों के लिए बलिया में जली ‘अखंड ज्योति’, फ्री में होगा इलाज

लेकिन जिस माँ ने उस बेटे को 9 माह तक अपनी कोक में रखा और भूखी प्यासी रहकर उसको पाला। आज जब बूढ़े माता पिता को जब उसकी बेटे की जरूरत पड़ी तो वह उनको धोखा देकर भाग गया। अपने माता पिता को दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर दिया जिसके बाद आज माता पिता ख़ुशी से मिलने वाली एक एक रोटी के लिए  है।

LIVE TV