Kakuda: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ की शूटिंग शुरू, जानिए कास्ट क्या कहना हैं फ़िल्म के बारे में

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और सोनाक्षी जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ में नज़र आने वाले हैं। आरएसवीपी ने आज इस फिल्म की घोषणा कर दी है, फिल्म की शूटिंग भी आज से शुरू हो गई है। इस फिल्म में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साकिब सलीम भी लीड रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन मराठी फिल्मों के चर्चित निर्देशक आदित्य सरपोतदार करने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता आदित्य सरपोतदार की हिंदी निर्देशन में यह पहली फिल्म है, जो पहले ‘क्लासमेट्स’, ‘मौली’ और ‘फास्टर फेने’ जैसी मराठी फिल्में बना चुके हैं।

Kakuda: Sonakshi Sinha, Riteish Deshmukh And Saqib Saleem Are "Triple  Trouble" In New Film

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘ककुड़ा’ एक गांव में एक अजीब अभिशाप की कहानी के बारे में है। जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है जो उन्हें मस्ती से भरी रोलरकोस्टर की सवारी में अंधविश्वास, परंपरा और यहां तक कि प्यार पर भी सवाल खड़ा करने में मजबूर कर देता है। इस फिल्म के राइटर अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक आदित्य सरपोतदार कहते हैं, “मैं आरएसवीपी यानी रॉनी स्क्रूवाला के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं। हम फिल्म को किसी बड़े पैमाने की कॉमर्शियल फिल्म से कम नहीं मान रहे हैं। कास्टिंग बिल्कुल सही है और कहानी आपको अपनी सीट के किनारे ले आएगी और सोचने पर मजबूर कर देगी।”

वही सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए एक मजेदार कॉमेडी फिल्म वास्तव में समय की ज़रूरत है। मुझे ‘ककुड़ा’ की स्क्रिप्ट उसी समय पसंद आ गयी, जब मैंने इसे पढ़ा था। यह उस तरह की फिल्म है जिसे मैं दर्शकों के रूप में देखना पसंद करूंगी’।

इसके हीरो रितेश देशमुख कहते हैं, “मैं सोनाक्षी और साकिब के साथ फिल्म में काम कर रहा हूं। मुझे व्यक्तिगत रूप से हॉरर-कॉमेडी शैली पसंद है और ‘ककुड़ा’ मेरे लिए एक घोस्टबस्टर का हिस्सा तलाशने का एक शानदार अवसर है।”

वहीं साकिब सलीम के मुताबिक, “एक बेहतरीन पटकथा, एक प्रतिभाशाली निर्देशक और बेहद प्रतिभाशाली सह-कलाकार, इससे ज्यादा एक फिल्म में और क्या मांगा जा सकता है। ‘ककुड़ा’ एक मजेदार सवारी होने वाली है।”

बता दे, सोनाक्षी की OTT प्लेटफार्म में ये दूसरी कोशिश है, इसके पहले वह नेटफ्लिक्स के लिए गोवा में एक प्रोजेक्ट शूट कर चुकी हैं।

LIVE TV