Trailer : किसान का दर्द देखकर छलक जाएंगी आंखें, ‘कड़वी हवा’ ने बदल दिया सबकुछ

कड़वी हवा का ट्रेलरमुंबई : संजय मिश्रा की अपकमिंग फिल्म कड़वी हवा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को दृश्यम फिल्म्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस ट्रेलर की अजय देवगन ने भी तारीफ की है.

ट्रेलर की शुरुआत में क्लाइमेट चेंज के बारे में बताया गया है. उसके बाद शुरू एक किसान का सफर होता है. ट्रेलर में मंझे हुए कलाकार संजय मिश्रा की बेहतरीन एक्टिंग देख कर आँखों से आंसू आना तय है.

किसान और एक पिता के संघर्ष को दिखाया गया है, जो अपनी दास्तां सुना रह है. वह हैरान है कि जो हवा कभी खुशी के गीत गुनगुनाती थी वह इतनी कड़वी कैसे हो गई है.

इस फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. फिल्ममेकर नील माधव पांडा की यह फिल्म बुंदेलखंड की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में जलवायु परिवर्तन पर फोकस किया गया है. फिल्म की कहानी बुजुर्ग नेत्रहीन शख्स और युवा बैंक लोन रिकवरी एजेंट की है.

यह भी पढ़ें : सलमान ने किया ऐसा धमाका, आज से पहले नहीं हुआ किसी बॉलीवुड फिल्म में

बुजुर्ग के किरदार में संजय और रिकवरी एजेंट के किरदार में रणवीर शौरी नजर आएंगे. नील ने ‘आई एम कलाम’ और ‘जलपरी’ जैसी फिल्में बनाई है. कड़वी हवा फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.

LIVE TV