सलमान ने किया ऐसा धमाका, आज से पहले नहीं हुआ किसी बॉलीवुड फिल्म में

सलमानमुंबई : क्रिसमस के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने वाली है. ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से जुड़ी हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हर बार फिल्म से जुड़ी कोई नई जानकारी जुड़ी होती है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है.

सलमान इस फिल्म में ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. खबरों के मुताबिक, फिल्म टाइगर जिंदा है में सलमान जिस मशीन गन का उपयोग कर रहे हैं, वो आजतक किसी बॉलीवुड फिल्म में उपयोग नहीं की गई है.

सलमान नई फिल्म में एम.जी. 42 नाम की एक मशीन गन का उपयोग करेंगे, जो अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म में इस्तेमाल की गई सबसे भारी मशीन गन है. फिल्म में सलमान इसी मशीन गन से दुश्मनों का खात्मा करते नजर आएंगे.

लेकिन सलमान के लिए इस गन से शूटिंग करना आसान नहीं था. इस गन का वजन 25-30 किलोग्राम के आसपास है.

इसके साथ-साथ इस मशीन गन में कारतूस की पूरी लड़ी लगती है, जो इसे और भी भारी बना देती है.

अली अब्बास जफर ने कहा, ‘जब आप अपनी फिल्म में सलमान जैसे स्टार को साइन करते हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप उनके हिसाब से चीजों का उपयोग करें. ऐसी चीजें जो कि उनकी पर्सनॉलिटी को सूट करें. हमने जो एक्शन सीक्वेंस शूट किए हैं वो फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं इसीलिए हमने उन हथियारों का उपयोग इसमें किया है, जो कि एक्शन सीक्वेंस का लेवल मैच कर सकें. जो सीन हम अभी शूट कर रहे हैं उसमें सलमान पिछले 3 दिनों में 5000 कारतूस उपयोग कर चुके हैं.’

इस फिल्म के लिए सलमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा की मेहनत का फल मिला या नहीं.

ईद के मौके पर रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं.

LIVE TV