शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को श्रद्धांजलि, टला ‘काला’ का टीजर

मुंबई। रजनीकांत के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्‍म काला का बेसब्री से इंतजार है। धनुष ने काला का पोस्‍टर लॉन्‍च कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था। बीते दिनों काला के टीजर की रिलीज डैट भी बताई गई थी। उसके मुताबिक काला का टीजर आज रिलीज होना था लेकिन अब इसे पोस्‍पोन कर दिया गया है।

रजनीकांत के फैंस

काला के टीजर का इंतजार कर रहे फैंस को और 1 दिन रुकना पड़ेगा। धनुष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि काला की टीजर रिलीज डेट पोस्‍टपोन क दी गई है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने इसे पोस्‍टपोन करने की जानकारी भी दी है।

काला के टीजर लॉन्‍च को शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन की वजह से पोस्‍टपोन किया गया है। पोस्‍टपोन होने के बाद अब काला का पोस्‍टर कल यानी 2 मार्च को रिलीज होगा। यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होगी। अबतक इसका पोस्‍टर रिलीज हो चुका है।

कांचीपुरम मठ के 82 वर्षीय शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बीते दिन निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते महीने भी अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ेंमार्च में होगी अजय देवगन की ‘वाइफ’ की डेस्‍टिनेशन वेडिंग, हैं नाखुश

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड शुगर काफी नीचे चला गया था। पिछले दिनों उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वो आराम कर रहे थे।

कांची शंकराचार्य नवंबर 2017 में दिल्ली आए थे। उस वक्त भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। कांची कामकोटी पीठ के 69वें मठप्रमुख थे। 22 मार्च 1954 को चंद्रशेखेन्द्ररा सरस्वती स्वामीगल ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

LIVE TV