
मुंबई। धनुष ने थलाइवा के फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया है। रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना उनके लिए किसी जश्न से कम नहीं होता है। महीनों से टल रही रजनीकांत की फिल्म काला को आखिरकार उसकी रिलीज डेट मिल गई है। धनुष ये फैंस को यह खुशखबरी फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर दी है।
रोबोट की सीक्वल ‘2.0’ के बाद रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘काला’ की है जिसकी रिलीज पर छाए काले बादल छंट नहीं रहे थे। फिल्म ‘2.0’ का इंतजार कर थक चुके फैंस को काला की रिलीज से राहत मिलने वाली है। सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म तमिल नाडु के हालातों की वजह से रिलीज नहीं हो पा रही थी।
इस महीने की शुरुआत में ही सेंसर बोर्ड ने काला को हरी झंडी दिखा दी थी। 14 कट के साथ सेंसर बोर्ड फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे चुकी है। 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 7 जून को पर्दे पर आएगी।
मूवी क्रिटिक रमेश बाला ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि , रजनीकांत की काला अप्रैल की बजाय जून में रिलीज होगी। असल में फिल्म की रीलज में आ रही अड़चन की वजह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चल रही हड़ताल थी।
खबरों के मुताबिक हड़ताल की वजह से पिछले महीने ही लगभग 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हो पाई थीं। इस वजह से तमिल इंडस्ट्री में 150 से 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
यह भी पढ़ें: अली के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, लगी आरोपों की झड़ी
बता दें कि काला का टीजर 2 मार्च होली की सुबह लॉन्च हुआ था। एक दिन के अंदर ही यूट्यूब पर काला का टीजर 1 नंबर पर ट्रेंड करने लगा था। टीजर जबरदस्त एक्शन दमदार डायलॉग से भरपूर था।
काला तीन भाषाओं (तमिल, हिंदी और तेलुगू भाषा) में रिलीज होगी। इसके टीजर को धनुष ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया था।
Happy to announce that Superstar’s #kaala will release on June 7th in all languages worldwide. #makewayfortheking #thalaivar pic.twitter.com/xJC6PjsNxR
— Dhanush (@dhanushkraja) April 20, 2018