गहनों के ‘शालीमार कलेक्शन’ को देखते ही ललचा जाएगा आपका दिल

नई दिल्ली गहनों की अग्रणी ऑनलाइन प्रदाता वेबसाइट ‘ब्लूस्टोन डॉट कॉम’ ने जम्मू एवं कश्मीर के लोकप्रिय शालीमार बाग से प्रेरित गहनों का एक संग्रह लांच किया है। इस संग्रह को वेबसाइट ने ‘शालीमार कलेक्शन’ नाम दिया है, जिसमें सभी प्रकार के गहनें शामिल हैं। इन सभी में मुगल युग में बने शालीमार बाग की छवि नजर आती है।

गहनों की अग्रणी

‘शालीमार कलेक्शन’ में रूबी, पन्ना और मोतियों से कई गहनों का निर्माण किया गया है, जो मुगल शासक जहांगीर द्वारा बनवाए गए शालीमार बाग की याद दिलाते हैं।

इसके अलावा, ‘रनवे कलेक्शन’ भी जारी किया गया है, जो बाग में खिलने वाले फूलों और उसे संजो कर रखने वाली सुंदर पत्तियों और शाखाओं से प्रेरित है। इन गहनों को पिछले साल इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में पेश किया गया था। ये सभी गहनें गुलाब और अन्य फूलों तथा पत्तियों के आकार में गढ़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: एक साल पहले ‘बाहुबली’ को चटाई थी धूल अब हिंदी में रिलीज होगी फिल्‍म

‘ब्लूस्टोन डॉट कॉम’ में विभिन्न नृत्य शैलियों से प्रेरित अनूठे गहनों को भी लांच किया गया है, जिसे ‘स्वे कलेक्शन’ नाम दिया गया है। नृत्य के दौरान बनने वाली मुद्रा को इन गहनों में निखारा गया है और यह हीरों से सजे हुए हैं।

LIVE TV