बस ड्राइवर ने की छोटी गलती पुलिस वालों ने दी बड़ी सजा

रिपोर्ट- विनीत तिवारी

यूपी के हमीरपुर जिले में आज फिर पुलिस की गुंडई सामने आयी है जिसमे नो इंट्री में बस ले जाने पर मामूली विवाद के बाद पुलिस कर्मियों ने बस चालक को जमीन पर पटक कर लाठियों से पीट पीट कर बेदम कर दिया।

चालक

घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने हंगामा करते हुए आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं पीड़ित चालक भी न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की जिद पर अड़ गया है। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियो ने मौके में पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत करवाते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।

मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे का है जहाँ रोडवेज चालक रणविजय राठ डिपो की बस मौदहा लेकर शक्ति मंदिर से होकर आने लगा था लेकिन मेला होने की वजह से पुलिस ने नो इंट्री लगा रखी थी। जिसके बाद भी वो धोखे से मेले में बस लेकर पहुंच गया।

इसी दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने बस रोक ली और विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आये पुलिस कर्मियों ने बस चालक को बस से उतार कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसके कई जगह गंभीर चोटे आ गयी  इस घटना की जानकरी मिलते ही मौके में पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने हंगामा करते हुए आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस लाइन में योगी का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था से नाराज लेकिन ‘चुलबुल पांडे’ से हुए प्रसन्न

घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुचे पुलिस के आलाधिकारियो ने किसी तरह रोडवेज कर्मियों को शांत करवाते हुए पूरे मामले की जाँच कर आरोपी सिपाहियों पर कार्यवाही का अश्वासन लिया है।

LIVE TV