शुरू हुई किसानों और सरकार के बीच जंग, दिल्ली पहुँचने से रोकने में जुटा प्रशासन, धारा 144 लागू

नई दिल्ली| दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को बातचीत रात 2:30 बजे तक बेनतीजा रही। दिल्ली-मेरठ रोड जाम है और हजारों किसान दिल्ली में घुसने पर अड़े हैं। वहीं सरकार उन्हें रोकने पर अड़ी है। किसानों ने शर्त रखी है कि सरकार के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह बात करने मंगलवार को किसान घाट आएं। उन्होंने दिल्ली में घुसने पर रोक और धारा 144 हटाने की भी शर्त रखी।

शुरू हुई किसानों और सरकार के बीच जंग, दिल्ली पहुँचने से रोकने में जुटा प्रशासन, धारा 144 लागू

किसान दिल्ली कूच करने को तैयार बैठे हैं। उनके साथ महिला किसानों ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों को यूपी गेट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। मौके पर आरएएफ और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसानों को गिरफ्तार करने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है।

वहीं भाकियू नेता नरेश टिकैट ने कहा कि हर हाल में आंदोलन सफल होगी है। पुलिस बार्डर सील कर रही है तो इसे भी आनदोलन सफल होता है। रही बात बार्डर सील होने की तो कोई अगर घर का दरवाजा बंद कर दे रहा है तो जबरदस्ती अंदर नहीं घुसेंगे।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक… बस को धक्का लगाते यात्रियों को ट्रक ने कुचला, 6 की मौत
बता दें कि करीब 50 हजार किसान गाजियाबाद के हिंडन घाट पर डेरा डाले हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि की सोमवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात होनी थी, लेकिन नहीं हुई। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई गई, लेकिन एक घंटे तक चली बातचीत बेनतीजा रही।। देर रात 12.30 बजे प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचा, रात 2 बजे तक वहां भी कोई सहमति नहीं बनी।

LIVE TV