JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने 956 पदों के लिए निकाली भर्तियां , लाखों रुपए में होगी सैलरी
अभिनव त्रिपाठी
(JSSC)यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया है । इसके लिए JSSC ने सहायक प्रशाखा अधिकारी , ब्लाक आपूर्ति अधिकारी , कनीय सचिवालय और प्लानिंग असिस्टेंट पदों पर जो रिक्तियां है भरने के लिए आवेदन की मांग की है । जो भी अभ्यर्थी फार्म भरना चाहते है वो JSSC की आधिकारिक बेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है । इन पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी से की जाएगी । इसके अतरिक्त अभ्यर्थी http://jssc.nic.in/ के लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (JSSC Recruitment 2022) के लिए भी अपना आवेदन कर सकते हैं ।

JSSC Recruitment 2022 के लिए घोषित महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15 जनवरी 2022
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि- 14 फरवरी 2022
JSSC Recruitment 2022 के लिए अभी तक की रिक्तियां
- सहायक प्रशाखा अधिकारी- 384
- कनीय सचिवालय सहायक- 322
- ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी- 245
- प्लानिंग असिस्टेंट- 5
JSSC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
- JSSC Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
- अभ्यर्थियों की की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
- JSSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
- यूआर/ओबीसी-1/ओबीसी-2 – ₹1000/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- ₹250/-
JSSC Recruitment 2022 के लिए वेतन
- सहायक प्रशाखा अधिकारी- 44900/- से 142400/- रुपये
- कनीय सचिवालय सहायक- 19900/- से 63200/- रुपये
- ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी- 35400/- से 112400/- रुपये
- प्लानिंग असिस्टेंट- 29200/- से 92300/- रुपये