एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- एक्टर नशे में जबरन सेक्स की कोशिश करते, विरोध करने पर मारते
हॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड विवाद छाया हुआ है। जॉनी डेप और एंबर हर्ड की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस विवाद को लेकर रोजाना खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद जॉनी डेप ने एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था|
इस केस से जुड़ी डिटेल्स लगातार बाहर आ रही हैं| जॉनी और एम्बर का ट्रायल पिछले तीन हफ्तों से चल रहा है| जिसकी सुनवाई वर्जीनिया के एक कोर्ट में चल रही है, जिसमें रोजाना नए- नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
जॉनी डेप एंबर हर्ड संग करते जबरन सेक्स
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि एम्बर हर्ड की तरफ से उनकी डॉक्टर डॉन ह्यूज ने कोर्ट में गवाही दी थी। डॉन ह्यूज का कहना था कि जॉनी डेप एंबर हर्ड से जबरन सेक्स करते थे और हिंसक हो जाते थे। डॉन ने कोर्ट में कहा कि जॉनी डेप हमेशा नशे में रहते थे| एक दिन जॉनी ने शराब के नशे में एम्बर हर्ड को बीएड पर पटक दिया और उनके गाउन को फाड़ दिया फिर उनके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की और जब एंबर ने इसका विरोध किया तो अभिनेता ने उनके साथ मारपीट भी की।
जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के प्राइवेट पार्ट में ढूंढी कोकीन
क्लीनिकल फॉरेंसिक सायकॉलजिस्ट डॉन ह्यूज ने आगे बताया कि एक बार जॉनी डेप और एंबर हर्ड ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप पर थे और जॉनी डेप को उनकी कोकीन नहीं मिल रही थी तो उन्होंने एंबर हर्ड के प्राइवेट पार्ट में ढूंढने लगे। उन्होंने दूसरी महिला के साथ एम्बर के रिश्ते होने का इल्जाम उनपर लगाया था| जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के साथ पहली बार ऐसा नहीं किया था बल्कि वह इस तरह कई बार पेश आ चुके थे। जॉनी डेप जब भी गुस्से में होते थे तो वह एंबर हर्ड को जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर करते थे।
हर्ड ने बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए
‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के ‘जैक स्पैरो’ जॉनी डेप ने कहा कि उन्होंने पार्टी में नशीला पदार्थ नहीं लिया, बल्कि वह इन चीजों से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इन पदार्थों का सेवन इसलिए शुरू किया, क्योंकि मैं अपने अंदर के राक्षस को मारना चाहता था, जो युवावस्था से मेरे साथ है। एक्टर ने कहा कि हर्ड ने बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए हैं।
जॉनी डेप एंबर हर्ड पर चलाते थे हुक्म
डॉक्टर डॉन ह्यूज ने बताया कि जॉनी डेप नहीं चाहते थे कि एंबर हर्ड फिल्मों में बोल्ड सीन करें। जॉनी डेप एंबर हर्ड से जलते थे क्योंकि वह कुछ ऐसे लोगों के साथ फिल्में कर रही थीं जिन्हें वह पसंद नहीं करते थे। जॉनी डेप एंबर हर्ड से कहते थे कि वह उन पर नजर रख रहे हैं। जॉनी डेप एंबर हर्ड का बोल्ड ड्रेस भी पहनना पसंद नहीं करते थे।
जॉनी ने एम्बर पर 50 मिलियन डॉलर्स का मानहानि केस किया है, उनका कहना है कि एम्बर ने उनके मान-सम्मान को घरेलू हिंसा का केस दायर कर ठेस पहुंचाई थी| इसके बदले एम्बर हर्ड ने उनपर 100 मिलियन डॉलर्स का केस किया है और कहा कि जॉनी ने उन्हें झूठा बताकर उनका नाम खराब किया है|