आज रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म’अटैक’,कैप्टन अमेरिका से हुई तुलना

(अराधना)

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ का  ट्रेलर आ गया है। इसे देखने के बाद हर कोई इस फिल्म की तुलना क्रिस इवान की फिल्म कैप्टन अमेरिका कर रहा है। फिल्म में जॉन एक सूपर सोल्जर के रोल में है। यह एक ऐसा सूपर सोल्जर है जिसके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की  खूबी है। ट्रेलर के आउट होने के बाद लोगों का मानना है कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में एवंजर्स जैसी फिल्मों की शुरुआत हो रही है। यह फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या अटैक, आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका को कड़ी टक्कर दे पाएगी?

कितना है कुल फिल्मों का बजट

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक को बनाने में 55 करोड़ का खर्च आया है। वहीं आयरन मैन को बनाने में 1062.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका’ का बजट 1,063 करोड़ रुपये था। यानी कैप्टन अमेरिका का बजट अटैक से 20 फिसदी ज्यादा है।

वीएफएक्स और एनिमेशन के खर्च में है जमीन आसमान का फर्क

जॉन अब्राहम ने अपने एक इंटरव्यु में कहा था कि किसी भी फिल्म में अभिनेता की फीस आमतौर पर पूरे बजट के पचास फीसदी के करीब होती है। लेकिन अटैक में ऐसा नहीं हुआ। हमने वीएफएक्स पर पूरे बजट का 30 फीसदी हिस्सा खर्च किया है। वहीं स्टैंडअलोन एमसीयू फिल्मों में एनिमेशन के ऊपर लगभग 100 से 200 मिलियन डॉलर, जबकि एवेंजर्स फिल्में प्रति रिलीज कम से कम 350 मिलियन डॉलर खर्च किया जाता है।

अमेरिकी नागरिक से इंस्पायर्ड है अटैक

जॉन के दिए एक साक्षात्कार के अनुसार अटैक अमेरिका के नाथन कोपलैंड नाम के एक व्यक्ति से प्रेरित होकर बनाई गई है। जिसके मस्तिष्क में एक चिप लगाई गई थी और बिजली के नोड्स बाहर चिपके हुए थे। उन्होने बताया कि उसका चिप उसको इंस्ट्रक्शन देता था, तब जाकर वह अपने हाथों और पैरों को घुमा पाते थे। हमने अपने कैरेक्टर को इसी तरह डिजाइन किया है अपने अपनी फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल क्रेडिट भी दिया है।

LIVE TV