
जोहान्सबर्ग। भारत ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में भारत पर सात रनों की बढ़त ली थी, जिसके कारण अभी भारत की झोली में कुल 42 रन हैं। दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 16 और मुरली विजय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाकर सात रनों की बढ़त ले ली। भारत ने एक मात्र विकेट पार्थिव पटेल के रूप में खोया। उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए। वह विजय के साथ राहुल के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए थे।
यह भी पढ़ें:- भंसाली के बाद घेरे में राम गोपाल वर्मा… मुसीबत बनी ‘फिल्म GST’, अश्लीलता के आरोप में केस दर्ज
इससे पहले, भारत की तरह ही मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 61 रन हाशिम अमला ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 रनों का पारी खेली। नाइट वॉचमैन कागिसो रबादा ने 30 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:- वित्त मंत्रालय ने जीएसटी पर जारी किये आंकड़े, टैक्स पेयर्स की संख्या पहुंची एक करोड़
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को तीन सफलताएं मिलीं। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
देखें वीडियो:-