अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने जताई काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले होने की आशंका

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्‍हें अभी भी उम्‍मीद है कि अफगानिस्‍तान से दिल को दुखाने वाली निकासी इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगी। इसके साथ ही उन्‍होंने भीड़भाड़ वाले काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की भी आशंका जताई है।

मुश्किल हालात और लॉजिस्टिक परेशानियों के बावजूद अफगानिस्‍तान से निकाले जाने वाले लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। बाइडेन ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि ‘ यह काम’ तालिबान की सहमति की तारीख 31 अगस्‍त तक पूरा हो जाएगा। व्‍हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने कहा, “उम्‍मीद है कि तारीख बढ़ाने की नौबत नहीं आएगी।” अतिरिक्‍त समय की मांग कर रहे वैश्विक नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि क्‍या कर सकते हैं।”

व्‍हाइट हाउस की ओर से रविवार देर रात जानकारी दी गई कि पिछले सप्‍ताह अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जा करने के बाद से अमेरिका ने सैन्‍य और गठबंधन उड़ानों में 30 हजार से अधिक लोगों को निकालने की सुविधा दी है। तालिबान के कब्जे के बाद वहां पैदा हुए संकट के बीच बाइडेन ने युद्धग्रस्त देश से अपने बलों की वापसी के कदम को सही ठहराया। उन्‍होंने कहा कि इतिहास में यह कदम “तार्किक और उचित निर्णय” के रूप के दर्ज किया जाएगा।

LIVE TV