गुजरात गौरव यात्रा: शाह आज करेंगे शुभारंभ, भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री होंगे मौजूद

गुजरात गौरव यात्रानई दिल्ली। अमित शाह गुजरात में आज विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। शाह गुजरात गौरव यात्रा आणंद जिले से सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव करमसद से शुरु करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

गुजरात गौरव यात्रा में बीजेपी नेता और कई केंद्रीय मंत्री रैलियों में शामिल होंगे। इसके साथ पार्टी के गुजरात प्रभारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मुंबई दशहरा रैली में मोदी पर जमकर बरसे ठाकरे

यह यात्रा 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा।

यात्रा के दो रूट होंगे जिसमें से एक रूट गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल लीड करेंगे वहीं दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष वघानी लीड करेंगे।

अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : सिद्धार्थ नाथ सिंह

बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इस बार जहां मोदी गुजरात की राजनीति से प्रत्यक्ष तौर पर बाहर हैं, वहीं अमित शाह भी गुजरात विधानसभा से निकलकर राज्यसभा पहुंच गए हैं।

LIVE TV