जियोफोन का फर्स्टलुक आया सामने, मिलेगा बफरिंग से छुटकारा

जियोफोननई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के बाद अब कंपनी का एक और प्रोडक्ट जियोफोन बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। यूज़र्स को मुकेश अंबानी द्वारा इस फ़ोन की घोषणा करने के बाद से ही इस फ़ोन का इंतजार था। जो कि अब खत्म हो गया है। यूज़र्स के बीच इस फ़ोन को पाने की दिलचस्पी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जियोफोन की बुकिंग के दौरान रिलायंस की ऑफिसियल वेबसाइट ट्रैफिक के कारण खुल ही नहीं थी।

सोनी ने फिर मार्किट में दिखाई धमक, पेश किया एक्सपीरिया XA1 प्लस स्मार्टफ़ोन, स्पेसिफिकेशन जान उड़ जाएंगे होश

खैर तमाम बाधाओं को पार करने के बाद अब जियोफोन अपने नए मालिकों के पास जाने के लिए तैयार है। जियोफोन डिलीवरी के लिए एकदम तैयार है। तो आइए एक बार और जियोफोन की खासियतों पर नजर डालते है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक उच्चस्तरीय अधिकारी के मुताबिक जियोफोन में सिंगल सिम ही लगा सकते है, वो भी कंपनी द्वारा ही लगाकर दी जाएगी।

अन्य स्मार्टफोंस की अपेक्षा फ़ोन के फ्रंट में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

अगर कैमरा की बात कि जाए तो फ़ोन में 2MP बैक कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा है।

फ्रंट कैमरा VGA होने के बावजूद वीडियो कॉलिंग में विडियो एकदम क्लियर नज़र आएगा।

फ़ोन की RAM 512 एमबी की है। वही प्रोसेसर डुअलकोर है।

फ़ोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि 12 घंटे का टॉकटाइम देगी।

फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी की है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यूज़र्स फ़ोन की मदद से जियो टीवी कंटेंट को टीवी पर ब्रॉडकास्‍ट कर सकेंगे।

ख़बरों के मुताबिक टीवी कंटेंट को टीवी पर ब्रॉडकास्‍ट करने के लिए जिस केबल की जरुरत होगी, उसे कंपनी अलग से बेचेगी। साथ ही जियोफोन चलाने वाले यूज़र्स को अब बफरिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा।

LIVE TV