झारखंड: हजारीबाग में कार के खड़े ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौत, सात घायल
महाकुंभ से लौट रही एक कार में कम से कम 10 लोग सवार थे, जब हजारीबाग में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चठी घाटी में यह दुर्घटना हुई।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2025/01/image-125.png)
झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चट्टी घाटी में हुई।
उन्होंने बताया कि कार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। तड़के कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल यात्रियों में से एक के अनुसार, जब उनकी गाड़ी के सामने एक मोटरसाइकिल आ गई, तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
इससे पहले 5 फरवरी को रांची पुलिस ने बताया था कि शहर के बाहरी इलाके में सड़क दुर्घटना में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के दो छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा मांडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालटोटी ब्रिज के पास हुआ। मृतक छात्रों की पहचान ऐश्वर्या और देवदास मंडल के रूप में हुई है।
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार के अनुसार, छात्र मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए।