अस्पताल में देखने को मिली आव्यवस्था, पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं मरीज

युपी के झांसी जिला में सरकारी अस्पताल में लोग दूर-दराज से इलाज के लिए आते हैं। ओपीडी वॉर्ड के बाहर लंबी कतारें लगी रहती हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में लोग लंबी यात्रा करके यहां पहुंचते हैं, और प्यास लगना लाजमी होता है। लेकिन, लोगों को पीने का पानी यहां नसीब नहीं होता है,ओपीडी वॉर्ड के बाहर लगा वाटर कूलर सूखा पड़ा है.पानी की आस में यहां पहुंचने वाले लोगों को यहां निराशा ही हाथ लगती है।

आपको बताते चले कि बुजुर्ग महिला ने बताया कि प्यास से मुंह सूख रहा है लेकिन यहां पानी ही नहीं है। एक अन्य महिला ने बताया कि वह हर सप्ताह अपने बच्चे को यहां चेक अप के लिए लेकर आती हैं। लेकिन यहां पर कभी भी पानी नहीं मिलता ।

वही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश कुमार सचान ने बताया कि जिस व्यक्ति को मोटर चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने अपने काम में लापरवाही बरती.इस कारण वाटर कूलर में पानी नहीं पहुंचा, संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी । मेडिकल वेस्ट के मामले में उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी हड़ताल पर थे, इस कारण यह गंदगी फैली रह गई.इसे जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा।

LIVE TV