ज्वैलर्स ने ले ली बनवाई और थमा दी नकली चेन, खुलासे के बाद भी आरोपी की इन हरकतों से परेशान हुआ पीड़ित पति

गोरखपुर: जिले में एक ज्वैलर्स को ग्राहक ने टूटी सोने की चेन बनने को दिया था, जब ग्राहक अपनी चेन लेने आया तो ज्वैलर्स ने उसको उसी डिजाइन की नकली चेन थमा दिया। इतना ही नहीं उसने छह हजार रुपए बनवाई भी ले ली। कुछ दिनों बाद जब चेन का रंग छूटने लगा तो ग्राहक को ठगे जाने का एहसास हुआ। वह शिकायत लेकर दुकानदार के पास गया। उस समय तो दुकानदार ने अपनी गलती मानते हुए नई चेन देने की बात कही। लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद भी उसने सोने की चेन वापस नहीं लौटाई। मनबढ़ ज्वैलर्स अब ग्राहक को धमकी भी दे रहा।


युवक ने बनने के लिए दी थी पत्नी की टूटी हुई चेन
कैंट इलाके के महादेव झारखंडी के रहने वाले शत्रुधन मिश्र ने पुलिस को दी ​गई लिखित शिकायत में बताया है, जून 2022 में उनकी पत्नी प्रेमलता मिश्र का सोने का चेन टूट गई थी। वह पत्नी के साथ चेन बनवाने झारखंडी स्थित बालाजी ज्वैलर्स पहुंचे। ज्वेलर्स संदीप और उसके पिता ने चेन का वजन कर उसकी बनवाई 6 हजार रुपए बताई और चेन बनाकर दे दिया। कुछ दिनों बाद ग्राहक की पत्नी ने देखा की चेन का रंग उतर रहा। इस पर दोनो को ठगे जाने का एहसास हुआ।दोनों वापस बालाजी ज्वैलर्स गए और दुकानदार से इसकी शिकायत की। दुकानदार ने अपनी गलती भी मानी और चेन बदलकर नई चेन देने का वादा भी किया। लेकिन, इस मामले के करीब एक साल बीत जाने के बाद अब तक दुकानदान ने चेन वापस नहीं किया। आरोप है कि अब उल्टा वह ग्राहक को ही धमकियां दे रहा है। इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया, शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

LIVE TV