#क्रिसमस: जानिए… भगवान कृष्ण और यीशु का कनेक्शन

यीशु और भगवान कृष्णबचपन से सुनते आ रहे हैं कि सभी धर्म और ईश्वर एक हैं. कहीं ना कहीं किसी रूप में ये समानताएं नजर आ सकती हैं. ऐसी ही समानता यीशु और भगवान कृष्ण में भी है, जिन्हें शायद आपने कभी ध्यान न दिया हो. क्रिसमस के दिन प्रेम के अवतार श्री कृष्ण को भी याद किया जा सकता है.

क्रिसमस प्रेम और प्रकाश का पर्व है. इस दिन हर जगह लाइट्स और मीठी चीजें जैसे केक बनते हैं. साथ ही गिफ्ट भी दिए जाते हैं.

क्रिसमस पर प्रभु यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर हम उनसे अपने जीवन में प्रकाश की कामना करते हैं. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर घंटियाँ बजकर उल्लास मनाया जाता है.

क्रिसमस के दिन घर और पूजा स्थान को घंटियों से सजाने से घर की हर तरह की नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है. मीठी चीज़ से मन का तनाव दूर होता है और आप को ढेर सारी उर्जा मिलती है.

जीवन में जिस तरह की खुशियाँ आप चाहते हैं वैसी ही चीज़ों का उपहार अपने लोगों को या जरूरतमंदों को देना चाहिए. अगर आप रिश्ते बनाना या जोड़ना चाहते हैं तो चॉकलेट उपहार में दीजिए.

जिन लोगों की लाइफ में जरा भी तनाव या अवसाद है, ऐसे लोगों को क्रिसमस के दिन प्रभु को याद करके केक खाना और खिलाना चाहिए.

भगवान कृष्ण और क्राइस्ट में समानता

– दोनों को प्रेम का अवतार कहा जाता है

– और दोनों ने सारी दुनिया को प्रेम का माला में पिरोने का प्रयास किया. आज भी कृष्ण और क्राइस्ट दोनों ही गुरु रूप में विद्यमान हैं.

– दोनों के उपदेश व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा भरते हैं. दोनों के जन्म की स्थितियां तकरीबन कुछ विशेष तरह की हैं.

– जन्म के बाद जीवन में किसी विशेष घटना के बाद इनका ईश्वरीय स्वरुप सामने आया.

LIVE TV