JEE Main के मार्च सेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

एनटीए की तरफ से जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी। इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा कर कर सकते हैं एडमिड कार्ड डाउनलोड।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए के द्वारा आज यानी कि 11 मार्च, 2021 से मार्च सेशन परीक्षा के लिए जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। मार्च सत्र की परीक्षा 15 मार्च, 16, 17 और 18, 2021 को देश भर में आयोजित होगी। बता दें कि यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग को बनाए रखने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले छात्रों को परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है।

कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड?


जेईई मेन मार्च सेशन के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद यह एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन डालें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। फिर उसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

इन बातों का रखे खास ख्याल


उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद अपने पर्सनल डिटेल्स की चेक कर लें, जिसमें आपका नाम, आपके पिता / अभिभावक का नाम लिखा है। ध्यान रहे कि एजेंसी ने परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे तलवों जूते नहीं पहनने का निर्देश दिया है।
अभ्यार्थी अपना फेस मास्क और सैनिटाइजर परीक्षा केंद्र तक ले जाना गलती से भी न भूले। परीक्षा स्थल के अंदर उम्मीदवारों और अन्य केंद्र कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइज़र भी उपलब्ध होंगे।

LIVE TV