जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, प्रणव गोयल ने किया ऑल इंडिया टॉप

नई दिल्ली: आईआईटी कानपुर ने रविवार को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार 18,138 स्टूडेंट्सपास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जेईई एडवांस्ड

रुड़की जोन से प्रणव गोयल ने इस बार ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की है. वहीं, लड़कियों में दिल्ली की मीनल पारख ने टॉप किया है. मीनल ने ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की है.

इस बार 2,31,024 कैंडिडेट्स ने जेईई मेन का एग्जाम क्लियर किया था जिनमें से सिर्फ 1,60,716 कैंडिडेट्स ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

आईआईटी और एनआईटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए टोटल 14 परसेंट सीट का रिजर्वेशन रखा गया था.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर हुए थे. पूरी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी. इस बार ऑफलाइन मोड से एग्जाम नहीं हुआ था.

ये रहे जेईई मेन के टॉपर

  1. सूरज कृष्णा भोगी
  2. हेमंत कुमार चोडीपिल्ली
  3. पार्थ लटूरिया
  4. तारूष गोयल
  5. प्रनव गोयल
  6. गट्टू मैत्रै
  7. प्रणव गोयल
  8. पवन गोयल
  9. डाकारापू भारत
  10. सिमरप्रित सिंह सालूजा
LIVE TV