JBL का दमदार बेस वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘बूमबॉक्स’ भारत में लांच
बेंगलुरू। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स 34,990 रुपये में लांच किया। हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो खंड) सुमित चौहान ने जारी बयान में कहा, “जेबीएल ब्लूमबॉक्स लंबे समय तक संगीत चलाने में सक्षम है। जो उद्योग में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का भविष्य का मानक स्थापित करेगा।”
कंपनी ने बताया कि इस स्पीकर का वजन 5.25 किलोग्राम है और यह लगभग 20 इंच लंबी है। यह सबसे बड़ा पोर्टेबल स्पीकर है।
यह भी पढ़ें :-iBall ने उतारा windows 10 वाला कॉम्पबुक, कीमत आपके मोबाइल से भी सस्ती
इस डिवाइस में 20,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह लगातार 24 घंटों तक चलती है।
इसमें ड्यूअल चार्ज फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स संगीत बजाने के साथ ही इससे अन्य डिवाइसों को चार्ज भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-जेब्रोनिक्स ने पेश किया धांसू वायरलेस हेडफोन, घंटो तक सुनिए नॉनस्टाप गाने
बूमबॉक्स स्पीकर को 100 से ज्यादा जेबीएल स्पीकर्स (कनेक्ट प्लस फीचर वाला) के साथ ब्लूटूथ की रेंज में जोड़ा जा सकता है।