जम्मू-कश्मीर में लैंडमाइन धमाका, दो जवान शहीद, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौशेरा-सुंदरबनी सेक्टर में शनिवार को एलओसी के समीप लगी लैंडमाइन पर गश्त करते हुए सेना के जवानों के कदम रखने से विस्फोट (landmine blast) हो गया जिसमें, दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे सैनिकों ने घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल हुए तीन सैनिकों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्षेत्र के एक रक्षा प्रवक्ता का कहना है कि, “नौशेरा सेक्टर में एरिया में पैट्रोलिंग के दौरान एक माइन विस्फोट हुआ, जिसमें भारतीय सेना के दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। घायल हुए अन्यों सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।” उन्होंने आगे बताया कि, “लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत बहादुर काफी बहादुर व कर्मठ थे, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है। देश और भारतीय सेना दोनों बहादुर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी। लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे, जबकि सिपाही मंजीत सिंह सिरवेवाला, भटिंडा, पंजाब के निवासी थे।”

गौरतलब है कि हाल ही में हुए आतंकी हमले में नौ जवान शहीद हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि जंगलों में आतंकी छुपे हुए हैं, जिनके खिलाफ भारतीय सेना पिछले तीन हफ़्तों से नौशेरा सेक्टर में सेना अभियान चला रही है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV