आर्मी डे पर सेना ने दिखाया पराक्रम, मार गिराए जैश के 6 आतंकी और 7 पाकिस्तानी जवान

जैश-ए-मोहम्मदश्रीनगर| नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के 6 आतंकवादी मारे गए। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश की।

इसके अलावा आर्मी ने एलओसी के कोटली में जवाबी गोलीबारी के दौरान 7 पाकिस्तानी सेना के जवानों को ढेर किया है.

यह भी पढ़ें : चेयरमैनी बचाने को वसीम रिजवी दे रहे नफरत फैलाने वाले बयान : मदरसा एसोसिएशन

कर्नल कालिया ने कहा कि घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में पाचं आतंकवादी ढेर हो गए।

पुलिस महानिदेशक एस.पी वैद ने इस अभियान के बारे में ट्वीट कर कहा, “दुलांजा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के पांच आतंकवादियों को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सेना और (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) सीएपीएफ के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।”

यह भी पढ़ें : नेतन्याहू के भारत दौरे का दूसरा दिन, आज पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

उन्होंने सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा, “अच्छा काम करते रहिए।”

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान के नागरिक थे।

LIVE TV