क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘तालिबान’ नाम की टीम से मच गया बवाल, प्रतियोगिता से हुई बाहर

राजस्थान के जैसलमेर में हो रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम की एंट्री हुई जिसका नाम तालिबान रखा गया था। जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ, लोगों ने इसका विरोध करना शुरू हो कर दिया और इस टीम को टूर्नामेंट से बेदखल करने की मांग उठने लगी।

जैसुराना गांव में अलाउद्दनी खान की स्मृति में 22 अगस्त से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी बीच एक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई जिसका नाम तालिबान था। इसका खुलासा होते ही बवाल मच गया। इसके बाद आयोजकों ने उस टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराने वाली कमेटी ने बताया कि जो भी टीम यहां खेल रही हैं, उनकी एंट्री ऑनलाइन एप से हुई है। कमेटी ने कहा कि उनको पहले से इसकी जानकारी नहीं थी कि एक टीम तालिबान नाम की है। जैसे ही इसकी जानकारी हुई टीम को बाहर कर दिया गया। कमेटी का कहना है कि कट्टरपंथी सोच रखने वाले लोगों की यहां जगह नहीं है। 

LIVE TV