इन 5 गलतियों को करने से बचें, नहीं तो घर आएगा Income Tax का नोटिस, जान लीजिए

आयकर विभाग की ओर से सख्ती लगातार बढ़ाई जा रही है। आयकर विभाग ऐसे लोगों पर नजर गड़ाए हुए हैं जो लोग टैक्स (Income Tax) के दायरे में तो आते हैं, लेकिन टैक्स भर नहीं रहे। वहीं कुछ लोगों को आयकर विभाग का नोटिस (Income Tax Notice)  इसलिए मिल जाता है क्योंकि वह आईटीआर (ITR)  फाइल करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं| आइए आज हम आपको बता रहे हैं आईटीआर (ITR)  फाइल करने से जुड़ी 5 ऐसी गलतियां के बारे में जिसके लिए आपको भी आयकर विभाग का नोटिस (Income Tax Notice) झेलना पड़ सकता है।

समय से ITR फाइल नहीं भरना

इनकम टैक्स रिटर्न अगर समय से फाइल नहीं की तो आयकर विभाग का नोटिस मिलना तय है| इसलिए इनकम टैक्स फाइल करने के लिए कभी आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए| आखिरी तारीख में बहुत से लोग आईटीआर भरते हैं जिसकी वजह से वेबसाइट में दिक्कत आ सकती है और आप आईटीआर भरने से चूक सकते हैं| वित्त वर्ष 2020-21 (एसेसमेंट इयर 20211-22) का आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारिख 30 सितंबर 2021 है|

आईटीआर फॉर्म

आईटीआर फाइल करते वक्त सही फॉर्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है| अगर आपने आईटीआर फाइल करते समय गलत आईटीआर फॉर्म भर दिया तो भी आपको आयकर विभाग की तरफ से नोटिस आ सकता है। यह ध्यान रखें कि आय आय के स्रोत और अन्य कई वजहों के आधार पर ये तय किया जाता है कि कौन सा फॉर्म भरना है|

आय का स्रोत नहीं बता पाना

अगर आप जानबूझकर या गलती से भी अपनी आय के सभी स्रोत नहीं बताते हैं तो आपको आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है। आपके खाते में जमा पैसों से ब्याज और घर से रेंट की भी कमाई होती है तो आपको यह पता होना चाहिए आपकी कमाई कौन-कौन से स्रोत से हो रही है| इस मामले में आयकर विभाग के नोटिस से बचना है तो अपनी हर कमाई का स्रोत आपको पता होना चाहिए| अगर किसी जानकारी का सही मिलान नहीं होता है तो स्क्रूटनी हो सकती है|

आय और टीडीएस में अलग-अलग जानकारी

आपकी तमाम आय स्रोतों पर कितना टैक्स लगा है यह फॉर्म 26एएस के जरिए पता चलता है| ये जानकारी आपके पैन के आधार पर मिलती है| ऐसे में आपको अपने फॉर्म 16 और फॉर्म 26एएस की तुलना करने की जरूरत होती है। अगर तुलना करने पर मिलान ना हुआ तो आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है|आईटीआर फाइल करने से पहले दोनों का मिलान कर लें और अगर कुछ कमी मिलती है तो चेक करें कि वह क्यों है और उसे सही कर के आईटीआर फाइल करें|