Itel का एक और धमाका, लांच किए आम आदमी की जेब में फिट होने वाले दो धाकड़ स्मार्टफोंस

नई दिल्ली। चीनी कंपनी ट्रांसियन होल्डिंग्स आईटेल मोबाइल ने भारत में एस-42 और ए-44 दो मोबाइल लांच किए। इनकी कीमतें क्रमश: 8,499 रुपये और 5,799 रुपये हैं। ट्रांसियन इंडिया के एमडी मारको मा ने एक बयान में कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फीचर पैक्ड स्मार्टफोन लाने को लेकर उत्साहित हैं। आईटेल के नवीनतम स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को कुछ अनोखापन महसूस होगा।”

आईटेल मोबाइल

कंपनी ने कहा कि ए-44 प्रो स्मार्टफोन देश में अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :-इंडिया की सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार MG मोटर, इस दमदार कार से होगी एंट्री

आईटेल एस-42 एक सेल्फी फोकस्ड डिवाइस है, जिसमें 5.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें :-सड़क दुर्घटनाओं को ख़त्म करने के लिए ऑनर ने उठाया अनोखा कदम, जानिए कैसे करेगा काम

गौरतलब है कि इससे पहले Itel मोबाइल ने भारत में 5.5 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी का एक सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की थी। खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 180 डिग्री तक घूमने वाला कैमरा और नवीनतम एंड्रॉएड, आठ ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और 3000 एमएएच की बैटरी की संभावना बताई गई थी।

LIVE TV