इंडिया की सड़कों पर तहलका मचाने को तैयार MG मोटर, इस दमदार कार से होगी एंट्री

नई दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजारों के लिए अपनी व्यापार योजना की घोषणा की और कहा कि कंपनी का पहला वाहन 2019 की दूसरी तिमाही में लांच किया जाएगा।

एमजी मोटर

कार निर्माता ने कहा, “‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत कंपनी भारत मे अपना पहला वाहन 2019 की दूसरी तिमाही से पहले ही लांच करेगी। कंपनी भारतीय बाजार में हर वर्ष एक नया उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है। एमजी मोटर इंडिया नए ऊर्जा वाहनों की पेशकश करने पर भी सक्रिय रूप से विचार कर रही है।”

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, “एमजी ब्रांड अपनी महान ब्रिटिश विरासत को संजोते हुए भविष्य की अविश्वसनीय तकनीक को अपनाने की कोशिश करता है। हम अपनी भारत की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य के लिए एक मजबूत संगठन का निर्माण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य ऐसे वाहन प्रदान करना है, जो एक प्रीमियम छवि और नए जमाने के साथ समकालीन हो।’

 

LIVE TV