एफएमसीजी क्षेत्र में कारोबार के ज्यादा अवसर, आईटीसी बढ़ा रही है निवेश

आईटीसी लिमिटेडकोलकाता। आईटीसी लिमिटेड को तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र में संवृद्धि की बड़ी संभावना दिख रही है इसलिए कंपनी इस क्षेत्र में अपना निवेश बढ़ा रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव पुरी ने कहा, “एफएमसीजी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवसर हैं। यह ऐसा क्षेत्र है जहां हम अपनी आंतरिक क्षमताओं का लाभ उठा सकते हैं.. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हमें इसमें नये-नये क्षेत्र देखने को मिलेंगे।”

सिगरेट से लेकर एफएमसीजी और होटल व्यवसाय से जुड़ी कंपनी आईटीसी का मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी की ओर से हाल में फल और सब्जियों का कारोबार शुरू किया गया है। इसमें आलू की कुछ अनोखी वैरायटी शामिल हैं, जोकि कम सुगर वाले आलू हैं।

दूसरी-तीसरी तिमाही में बढ़ेगी जीडीपी की रफ्तार : फिक्की सर्वेक्षण

इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित ‘होरैसिस एशिया मीटिंग’ के इतर बातचीत में पुरी ने कहा, “पहले हमने समुद्री भोजन सामग्री (सी फूड) का काम शुरू किया उससे पहले हम बी-नेचुरल जूस ला चुके थे। हमने घी और डेयरी विरंजक के साथ डेयरी क्षेत्र में भी अपना प्रयास जारी रखा है। ”

उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार अपने निवेश के क्षेत्र का विस्तार कर रही है।

लेनोवो ने भारतीय टेबलेट बाजार में बनाई 94 फीसदी की बढ़त, शीर्ष पर काबिज

उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ के दौरान कंपनी ने विविध क्षेत्रों 25,000 करोड़ रुपये निवेश करने के अलावा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया था।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मसले पर आईटीसी अधिकारी का कहना था कि नई कर व्यवस्था के तहत कुल मिलाकर व्यापार सामान्य हो गया है। ‘लेकिन थोक बिक्री के क्षेत्र में कुछ छोटे मुद्दे हो सकते हैं।’

https://youtu.be/UPRm61zX4Nk

LIVE TV