गणतंत्र दिवस: हिमालय के सीने पर -30 डिग्री में हिमवीरों ने लहराया तिरंगा, देखें वीडियो

नई दिल्ली। देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजपथ पर परेड निकाली गई। तीनों सेनाओं ने परेड में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। वहीं -30 डिग्री में गणतंत्र का जश्न मनाते एक वीडियो रिलीज किया है।

जिसमें रणबांकुरे माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहे हैं। ये वीडियो हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में कई जगह कई कार्यक्रम किए जाएंगे। इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आसियान देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं।

राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हजारों सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आतंकी हमले या अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है।

वहीं दूसरी ओर बीते काफी सालों से अटारी-वाघा बॉर्डर पर निभाई जाने वाली परम्परा इस बार तोड़ दी जाएगी। भारतीय सेना इस दिन अटारी-वाघा बॉर्डर पर  पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई देकर इसे सेलिब्रेट करती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

दरअसल, जिस तरह से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और भारतीय नागरिकों को टार्गेट कर रहा है, इससे तनाव बढ़ गया है। ऐसे में भारतीय सेना ने फैसला किया है कि वह इस बार पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाई का एक्सचेंज नहीं करेगी।

गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। मालूम हो कि BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स की रिपब्लिक डे, दिवाली, इंडिपेंडेंस डे और ईद पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करने की परंपरा कई सालों से रही है।

LIVE TV