सिर्फ व्रत में ही नहीं प्रयोग होता यह खाद्य, रोज के सेवन से दिखेंगे अनोखे चमत्कार

मखाना कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। मखाना केवल व्रत में खाने वाला एकमात्र खाद्य  पदार्थ नहीं है। इसके सेवन से आपके शरीर को काफी पोषक तत्व भी मिलते हैं।  अगर आप अपने दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं, तो मखाना आपका वजन बढ़ाने और मसल्स को मजबूत बनाने में भी आपकी मदद कर सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मखाने खाने के फायदे।

मखाना

प्रोटीन

मखाने में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसलिए मखाने को व्रत में भी खाया जाता है। मखाने में कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, मैग्नीशियंम, पोटैशियम, फॉस्फॉरस, आयरन और जिंक की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। इन सबके अलावा मखाने में ऐंटिऑक्सिडेंट्स भी पाया जाता है। जो शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करता है।

वजन घटाएगा

खाने पीने की सभी वस्तुओं में मखाना केवल ऐसा है जो वजन घटाने और बढ़ाने दोनों में ही इस्तेमाल किया जाता है। चूकि मखाने में बहुत कम कैलरी और उचित फाइबर होता है इसलिए यह दोनों तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आपने रोस्टेड मखाने के बारे में सुना होगा यह मखाना आपके वजन को काफी हद तक कम करने में मदद करता है। मखाने को भूनने के लिए गाय का घी या लो-फैट बटर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: घातक बीमारियों की काट है ये खट्टा-मीठा फल

वजन बढ़ाने में मददगार

मखाने में प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट्स, मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसलिए इसका सेवन वजन बढ़ाने में काफी मदद करता है। जो लोग अपने दुबले शरीर से परेशान है उन लोगों के लिए मखाने का सेवन काफी अच्छा होता है।

सबसे पहले एक कप मखाने के दानों को तीन-चार छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
4-5 बादाम को छोटे टुकड़ों में काट लें और 8-10 किशमिश के दाने लेकर अच्छी तरह धो लें।
अब आधा लीटर दूध में एक चम्मच चीनी मिलाएं और उबलने के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद इस दूध में सभी सामग्रियों को डाल दें और उबलने दें।
जब दूध पकते-पकते लगभग आधा बचे तो इसे ठंडा कर के इसे खा लें, वजन बढ़ने लगेगा।

दिखेंगे हमेशा जवान

कुछ लोग अपनी उम्र से पहले ही बड़े लगने लगते हैं। ये सब के पीछे का कारण है उनका अपने खान पान पर ध्यान न देना और साथ ही हमेशा जरूरत से ज्यादा काम करते रहना। काम भले ही कितना ही क्यों न हो पर हमेशा अपने खान पान का उचित ध्यान रखना चाहिए। मखाना खाने उम्र के बढ़ते असर को बेअसर करता है। यह नट्स ऐंटिऑक्सिडेंट से भरपूर होने के कारण उम्र लॉक सिस्टम के रूप में काम करता है और आपको बहुत लंबे समय तक जवां बनाता है। मखाना प्रीमच्योर एजिंग यानी समय से पहले बुढ़ापा, प्रीमच्योर वाइट हेयर यानी समय से पहले बालों का सफेद होना, झुर्रियां और एजिंग के अन्य लक्षणों के जोखिम को भी कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: अब ये प्लास्टिक सेंसर बताएगा आपके स्वास्थ्य का हाल, जानें कैसे

किडनी और दिल

आजकल हर इंसान किडनी और दिल के रोगों से परेशान है। हर घर में कोई न कोई दिल का मरीज मिल जाता है। इस सब रोगों से बचने के लिए मखाने का सेवन काफी हद तक उचित होता है। इसलिए मखाने का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए।

हड्डियों को बनाए मजबूत

मखाने में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। कैल्शियम हमारी हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है। शरीर में कही पर भी दर्द हो मखाने के नियमित सेवन से दूर हो जाता है। इसलिए मखाने को रोज खाना चाहिए।

 

 

LIVE TV