अल-जजीरा के महिला पत्रकार की गोली लगने से मौंत, इजरायली सेना की छापेमारी को कवर कर रही थीं अबू अक्लेह

(अराधना)

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मीडिया संस्थान अलजीरा के महिला पत्रकार शिरीन अबूज अक्लेह की गोली लगने से मौत हो गई। ये घटना जेनिन में छापेमारी के दौरान हुई। अल-जजीरा ने इजराइली सेना पर अपनी रिपोर्टर को गोली मारने का आरोप लगाया है। हलांकि, अभी तक किसी ने भी पुष्टि नहीं की है कि गोली सैनिकों ने ही चलाई है। वहीं, पत्रकार की मौत के मामले पर इजराइली सेना का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शिरीन अबू-अक्लेह जेनिन में हो रही घटनाओं को कवर कर रहीं थी। बताया जा रहा है कि अबू अकले को मुह पर गोली लगी थी, उसके बाद उनकी मौंत हो गई। जिस दौरान उन्हें गोली लगी उस वक्त इजरायली सेना उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में छापेमारी कर रही थी। एक अन्य फिलिस्तीनी पत्रकार अली अल-समौदी भी घायल हो गया था, लेकिन उस रिपोर्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रिपोर्टर इजरायली गोलीबारी की चपेट में आ गए। घटना के वीडियो फुटेज में अबू अक्लेह को नीले रंग की जैकेट पहने देखा जा सकता है, जिस पर ‘प्रेस’ शब्द लिखा हुआ है। फिलिस्तीन ने पत्रकार की मौत के लिए इजरायल को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। वहीं, कतर के सहायक विदेश मंत्री लोलवाह अल खातेर ने बुधवार को कहा, अल जजीरा के रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह को ‘चेहरे पर’ गोली मारी गई थी, उस वक्त महिला पत्रकार ने ‘प्रेस’ लिखा जैकेट पहना था।

मुनीर नेसेबा अल-कुद्स विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रोफेसर का कहना है कि, “हर बार जब कथित युद्ध अपराधों, मानविकी के खिलाफ अपराध या कब्जे वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के बारे मे विशिष्ट घटनाओं के बारे में शिकायतें होती हैं, तो इजरायली सेना इसकी जांच को गंभीरता से नहीं लेती है।

अबू अक्लेह की मौंत पर इजरायली सेना का कहना है कि जेनिन में उनकी फोर्स पर हमला किया गया और विस्फोटकों से निशाना बनाया गया, इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इजरायली सेना का कहना है कि हो सकता है पत्रकार फिलस्तीनी बंदूकधारियों की गोलीबारी की चपेट में आ गई हों। सेना ने एक बयान में कहा कि इस मामले की जांच जारी है।

LIVE TV