आईएसएल-4 : जानिए 17 मार्च को कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन का फाइनल बेंगलुरू के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। आईएसएल-4 फाइनल का मुकाबला 17 मार्च को होगा। इससे पहले चार सेमीफाइनल मैच खेले जाने हैं। बेंगलुरू की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसके अलावा चेन्नयन एफसी, एफसी गोवा और एफसी पुणे सिटी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

आईएसएल-4 फाइनलसेमीफाइनल मुकाबले दो चरणों मे होंगे। पहला सेमीफाइनल लीग चरण में पहले स्थान पर रहे बेंगलुरू और पुणे के बीच पुणे में सात मार्च को होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे चेन्नयन एफसी और गोवा के बीच 10 मार्च को गोवा में होगा।

इसके बाद बेंगलूरू एफसी और पुणे कांतिरावा स्टेडियम में 11 मार्च को दूसरे चरण का सेमीफाइनल खेलेंगे। इसी तरह चेन्नई और गोवा के बीच दूसरे चरण का सेमीफाइनल 13 मार्च को चेन्नई में होगा।

यह भी पढ़ें :-मोईन अली ने जताया खुद पर जरुरत से ज्यादा कॉन्फिडेंस, कहा- अकेले ही…

बेंगलुरू ने लीग स्तर पर 13 मैचों में जीत हासिल करते हुए कुल 40 अंकों के साथ पहला स्थान पाया था। कांतिरावा स्टेडियम में दर्शकों की संख्या भी अच्छी खासी रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल बेंगलुरू को फाइनल की मेजबानी दी गई है।

यह भी पढ़ें :-महिला हॉकी : टीम ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

इससे पहले, चौथे सीजन का फाइनल कोलकाता में होना था लेकिन मेजबान एटीके के खराब प्रदर्शन और दर्शकों की निराशाजनक संख्या को देखते हुए आयोजकों ने फाइनल को कोलकाता से स्थानांतरित कर बेंगलुरू कर दिया।

LIVE TV