
आतंक को मिटाने वाले टैंक अब कुर्दिस के बेड़े में शामिल हो गए हैं। अब इस टैंक को कुर्दिस्तान की फौज पेशमर्गा आतंकवादियों से लड़ने के लिए इस्तेमाल करेगी। दरअसल पेशमर्गा का मतलब होता है कि जो मौत से लड़ सके या टकरा सके। इस बात का खुलासा खुद पेशमर्गा के सैनिकों ने किया है।
यह टैंक बेहद खास हैं, जो किसी को भी कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इन सभी टैंकों की खासियत यह है कि ये टैंक़ बैटमैन फिल्म में इस्तेमाल किए गए मस्कुलर टैंक़ के जैसे बने हैं। यही नहीं इनका रंग भी बैटमैन की तरह काला है।
पेशमर्गा फौज लोगों की रक्षा करने वाली एक यूनिट है, जो अब आंतकी वारदात से वहां के 1.5 लाख लोगों को बचाएगी। यह टैंक़ इराक शहर के मोसुल में तैनात होंगे। दरअसल यहां पर आतंकवादियों से टक्कर लेने के लिए पेशेमर्गा फोर्सेस हमेशा तैनात रहती हैं, जो इन टैंकों के मिलने से और ताकतवर बनेंगी।
कुर्दिस्तान के जवानों ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनके लड़ाकू बेड़े में इस मस्कुलर और काले टैंक़ के आने से जोश और बढ़ गया है। यह टैंक़ आईएसआईएस से लड़ने के लिए मौसूल में इस्तेमाल किए जाएंगे।
यह सारे टैंक़ क्रिस्टियन बेल ट्रिलोजी की फिल्म बैटमैन के टैंक़ जैसे हैं और इसका आइडिया वहीं से लिया गया है। जल्द ही ऐसे कर्इ टैंक़ आतंक को मिटाने में लग जाएंगे।