क्या आपके फोन की स्क्रीन हो गयी है पुरानी, करें ये काम नजर आएगी बिलकुल नयी
नयी दिल्ली| आजकल लोगों में टचस्क्रीन फोन का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है। न सिर्फ मोबाइल बल्कि टैब से लेकी टीवी तक सभी टचस्क्रीन प्रचलन में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूर से सुंदर दिखने वाली यह स्क्रीन जरा सी बंदा हाथ लगने से मैली हो जाती है, और नजीता होता है आपकी डिस्पले पर गंदे निशान।
खैर,स्क्रीन पर आसने वाले मामूली निशान को तो आप साफ कर सकते हैं, लेकिन यदि गंदगी का कोई गहरा निशान मोबाईल की रंगत बिगाड़ दें तो क्या किजिए।
आपको मालूम होगा कि अगर आपकी स्क्रीन पर निशान पड़ जाते हैं तो आप सही से काम भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि वो निशान आपको बार बार स्क्रीन पर दिखाई देने लगते हैं।