‘मामा’ के तंज से गरमाई सियासत, बैकफुट पर कांग्रेस आलाकमान

होशंगाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ और ‘मेड इन चित्रकूट’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली और कहा कि जो व्यक्ति किसी उत्पाद पर ‘मेड इन अमेठी’ नहीं लिखवा पाया, वह ऐसी बातें करता है।

मामा

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रायसेन और होशंगाबाद जिलों में पहुंचे चौहान ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने कई दशकों तक देश पर राज किया। कांग्रेस के जो नेता इतने सालों में मेड इन अमेठी नाम से कोई उत्पाद नहीं बनवा सके, उसी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब मध्यप्रदेश आकर मेड इन चित्रकूट और मेड इन मध्यप्रदेश की बातें कर रहे हैं।

बरेली में आयोजित सभा में चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेठी लंबे समय तक नेहरू-गांधी परिवार के नेताओं का चुनाव क्षेत्र रहा, लेकिन कांग्रेस के ये नेता औद्योगिक दृष्टि से अमेठी का इतना विकास नहीं कर सके कि किसी उत्पाद पर मेड इन अमेठी का ठप्पा लग जाता। उसी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश आकर कभी मेड इन भोपाल, मेड इन चित्रकूट, मेड इन मंदसौर की बातें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें इसके पीछे की वजह

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो खेती-किसानी नहीं जानते, जिसने कभी खेत और खेत की पगडंडी नहीं देखी, जिसे ये नहीं पता कि मूली जमीन के ऊपर उगती है या अंदर, वो आज किस मुंह से किसानों की बातें कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल आजकल कभी शिवभक्त बन जाते हैं, तो रामभक्त बन जाते हैं। कहीं ऐसा न हो कि राहुल धूनी रमाकर बैठ जाएं।

यह भी पढ़ें:- राहुल ने PM पर किया कातिलाना वार, इस बात पर ट्वीट कर करके कहा- ‘वाह मोदी जी वाह’

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली के नागरिकों को कई सौगातें दीं। बरेली में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV