इरफान के ट्वीट ने जगाई फैंस की उम्मीद, जल्द कारवां पहुंचेगा मंजिल तक
मुंबई: इरफान खान के फैंस को उनकी सेहत के बारे में जानने की काफी बेचैनी है. करीब दो महीने से इरफान के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अब इरफान ने खुद ही ट्वीट किया है.
इरफान इन दिनों दुबई में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार ममूटी के बेटे दिलकर सलमान बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी तीन अलग लोगों की है, जो एक जगह आकर मिलते हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है.
इरफान ने ट्वीट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर की है. लेकिन इरफान के इस ट्वीट में उन्होंने अपनी सेहत को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है.
इरफान ने कारवां का पोस्टर शेयर किया है. इरफान ने लिखा, “शुरुआत की मासूमियत का जो अनुभव होता है उसे खरीदा नहीं जा सकता. दिलकर और मिथिला को कारवां में जुड़ने का धन्यवाद. दो कारवां चल रहे हैं. एक मैं और दूसरी फिल्म.”
इरफान के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि उन्हें फिल्म का प्रमोशन ना कर पाने का मलाल है, इसलिए वह ट्विटर के जरिए प्रमोशन में लग गए हैं. इससे पहले इरफान अपनी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का भी प्रमोशन नहीं कर पाए थे.
Beginnings have the innocence that experience can’t buy. My best wishes to @dulQuer , @mipalkar for joining the karwaan. ‘ Two karwaans ‘ …. Mine and the movie !! @MrAkvarious @RSVPMovies @RonnieScrewvala pic.twitter.com/QoKe6npkMQ
— Irrfan (@irrfank) May 16, 2018