IRCTC ने टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, एक मार्च से खत्म होगी ये सर्विस  

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर एक नया बदलाव किया है। रेलवे मार्च महिने से मौजूदा समय में चल रही एक सुविधा को खत्म करने जा रहा है। दरअसल एक मार्च से आप मुंबई सबअर्बन सीजन टिकट (MSST) आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक नहीं करा पाएंगे।

टिकट बुकिंग

यह भी पढ़ें-हाथ धोकर PNB के पीछे पड़ गए हैं घोटालेबाज, अब ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ में बड़ा झोल

एक मार्च से ये सुविधा खत्म कर दी जाएगी। अब आप ये सुविधा वेबसाइट की जगह एक ऐप के जरिए कर सकेंगे। रेलवे के मुताबिक अब मुंबई सबअर्बन सीजन टिकट ‘UTS’ मोबाइल ऐप के जरिये बुक किया जा सकेगा। यह ऐप आप आसानी से गूगल प्लेस्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय रेलवे ने ‘यूटीएस ऐप-अनरिजर्व्ड टिकट थ्रू मोबाइल एप्लि केशन’ लॉन्च किया है।

इस एप के बदौलत आप आसानी से सभी तरह के अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इसी के साथ इस ऐप के जरिये आप नया सीजन टिकट बनाने के साथ ही रिन्यू भी करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-PNB महाघोटाले पर जेटली ने बताई असलियत, ये है सरकार की मजबूरी

ऐसे करें इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। जैसे ही आप खुद को रजिस्टर करेंगे, वैसे ही इसमें ‘आर-वॉलेट’ बन जाएगा। इस वॉलेट को आप यूटीएस काउंटर के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं या फिर https://www।utsonmobile।indianrail।gov।in पर जाकर भी इसे रिचार्ज किया जा सकता है।

LIVE TV