
लखनऊ: देश के सबसे बड़े सियासी परिवार को भी पुलिस से जान छुड़ाने के लाले पड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस में एक ऐसा अधिकारी है जिससे मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार खौफ खाता है. मुलायम सिंह को डर सता रहा है कि सत्ता जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि IPS अमिताभ ठाकुर है.
याद रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
मामला 2015 का है जब मुलायम सिंह ने अपने करीबी मंत्री गायत्री प्रजापति पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के अगले दिन ही फोन पर अमिताभ ठाकुर को धमकी दी थी. अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की शिकायत थाना हजरतगंज में की थी. थाना हजरतगंज में शिकायत करने के अगले दिन ही उन्हें अचानक निलंबित कर दिया गया था.
लेकिन अमिताभ तमाम दवाबों के आगे नहीं झुके और कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया. कोर्ट ने मुलायम सिंह के फोन पर धमकी देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को इस प्रकरण की नये सिरे से जांच करने का आदेश दिए हैं.
जानकारों का मानना है कि आवाज के नमूने के रिकॉर्ड का वैज्ञानिक परीक्षण कराए जाने पर मुलायम सिंह यादव कानून के पंजे में फंस सकते हैं.