IPL2022: जीत के पटरी पर लौटी RCB, चेन्नई के प्लेऑफ खेलने के अरमान धूमिल

( रितिक भारती )

IPL2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी छठी जीत दर्ज करा ली है। ये जीत उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर हासिल की। हार के साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ खेलने के अरमान भी अब और ज्यादा धूमिल हो गए है। धोनी के कप्तान बनने के बाद उसके लिए बाकी बाचे मुकाबले में जीत जरूरी थी, लेकिन RCB के खिलाफ कप्तान धोनी की टीम जीत से सांठ गांठ नही बिठा सकी। पुणे में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराकर अपने जीत का पर्चम लहराया। ये चेन्नई को टूर्नामेंट में मिली 7वां हार है।

मुकाबले में टॉस चेन्नई ने जीता था और पहले रॉयल चैलेंजर्स को बल्लेबाजी पर उतारा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए थे, लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बना सकी और मुकाबला 13 रन से हार गई। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ (28) के रूप में गिरा। रोबिन उथप्पा एक रन बना सके। अंबाती रायुडू (10) भी जल्दी आउट हो गए। डेवन कॉनवे ने दमदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि वे 56 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोइन अली 34 रन बनाकर चलते बने। धोनी ने 2 रन बनाए। 

फाफ डुप्लेसी (38) और विराट कोहली (30) ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे, मगर इसके बाद चेन्नई से स्पिनर्स ने टीम की जोरदार वापसी करवाई। महिपाल लोमरोर ने 42, रजत पाटीदार ने 21 और दिनेश कार्तिक ने 26* रन की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। मोइन अली को दो और महेश तीक्षाणा को 3 विकेट मिले। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए।

LIVE TV