IPL 2022 DC vs RR: रायल्स जीत की लय को रखना चाहेगीं बरकरार, क्या प्लेऑफ की रेस में बनी रह पाएगीं दिल्ली?

( रितिक भारती )

इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है यदि उसे अपने प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है। फिलहाल दिल्ली की टीम 11 मैचों में 5 जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम 11 मैचों में 7 जीत दर्ज कर तीसरे नंबर पर है और उसे बाकी बचे तीन मैचों में केवल दो मैचों में जीत दर्ज करनी है।

पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर दिल्ली कैपिटल्स आइपीएल प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए (आज) बुधवार को राजस्थान रायल्स को हराने के इरादे से उतरेगी, जबकि रायल्स जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे। दिल्ली ने 11 में से छह मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनकी प्लेआफ की राह उतनी आसान नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के इतने ही मैचों में 10 अंक हैं।

दिल्ली का नेट रनरेट प्लस 0.150 है, लेकिन उसे अगले तीनों मैच जीतने होंगे। दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसे क्वालीफाई करने के लिए दो ही अंक की जरूरत है। उसका रनरेट भी प्लस 0.326 है, जो आखिरी गणना में उपयोगी साबित हो सकता है।  वहीं दिल्ली की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रही है। सनराइजर्स को हराने के बाद वह चेन्नई सुपरकिंग्स से 91 रन से हार गई। डेवोन कोन्वे के खिलाफ उसके गेंदबाज बेबस नजर आए और चेन्नई ने चौकों-छक्कों की बौछार करके 200 से अधिक रन बना डाले।

दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में वह काफी महंगे रहे। तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे की वापसी से बहुत फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पिछले सत्रों का प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। खलील अहमद जरूर किफायती रहे और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की।

11 मई, (आज) बुधवार को होगा दिल्ली और राजस्थान के बीच ये मैच, डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टास शाम 7 बजे होगा।

टीमें।

दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद/एनरिच नॉर्खिया।

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

LIVE TV