GT vs PBKS IPL 2022: टाइटंस-किंग्‍स में भिड़ंत आज, प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर पाएगी गुजरात!

( रितिक भारती )

IPL2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी, अगर गुजरात की टीम आज जीत दर्ज कर लेती है तो प्‍लेऑफ में उसकी जगह पक्‍की हो जाएगी। आईपीएल के इस सीजन में डेब्‍यू करने वाली गुजरात को अब तक हराना आसान नहीं रहा। इस टीम ने 9 में से 8 मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करके वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है।

वही पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा। इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे। पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है। उसके शीर्ष बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया।

गुजरात की टीम में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है। उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दायें हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिए जूझता हुआ नजर आया। वह निश्चित तौर पर फार्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

टीमें :

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Full Squad):  हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम (Punjab Kings Full Squad):  मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल.

LIVE TV