IPL 2022 GT vs LSG: लखनऊ-गुजरात के बीच हो सकता है दमदार मुकाबला, प्लेऑफ में किसकी जगह होगी पक्की?

( रितिक भारती )

इंडियन प्रीमियर लीग में आज (मंगलवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें भले पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं लेकिन दोनों ने ही फैन्स को अपने खेल से प्रभावित किया है। लखनऊ और गुजरात ने अब तक कुल 11-11 मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों ने ही 8-8 में जीत जबकि 3-3 में हार का सामना किया है।

ऐसे में दोनों टीमें 16-16 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। जैसे ही ये टीमें अपना एक और मुकाबला जीत लेंगी तो वे आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी। लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीती हैं। इनमें कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जहां उन्होंने 153 रन का अच्छी तरह से बचाव किया वहीं केकेआर को 101 रन ही बनाने दिए थे।

इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और जैसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या और श्रीलंका के दुशमंता चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की है। रवि बिश्नोई हालांकि पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे। जहां तक गुजरात का सवाल है तो उसने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करके अपनी स्थिति मजबूत की। उसके अलग-अलग खिलाडि़यों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है, लेकिन मुंबई के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ जब वे आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पाए थे।

लखनऊ और गुजरात के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। ये मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

 टीमें।

Lucknow Super Giants: क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

Gujarat Titans: रिद्धिमान साहा (WK), शुबमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

LIVE TV