IPL 2021: फाइनल मुक़ाबले में आज भिड़ेंगी चेन्नई, कोलकाता, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL Final Match 2021) मुक़ाबले में आज शुक्रवार को खिताब जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) मैदान में उतरेगी। एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके 9वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी, वहीं केकेआर तीसरी बार फ़ाइनल मुक़ाबला खेलेगी। तीन बार की विजेता सीएसके (CSK) अपना चौथा खिताब जीतने के लिए दो बार की विजेता रही केकेआर (KKR) से टकराएगी।

इससे पेहले भी ये दोनों टीमें (CSK vs KKR) साल 2012 के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें गौतम गंभीर की अगुवाई केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर अपना पहला ख़िताब जीता था। बता दें कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब केकेआर फाइनल में पहुँच कर हारी हो। इस सीजन पहले चरण में इयोन मॉर्गन के नेतृत्व में केकेआर का प्रदर्शन औसत रहा था। लेकिन दूसरे लेग में केकेआर ने ज़बरदस्त वापसी की और एक बाद एक मुक़ाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं चेन्नई का प्रदर्शन काफी बुरा रहा था। पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई लास्ट आई थी। इस सीजन चेन्नई ने भी बेहतरीन वापसी की है। चेन्नई ने पहले क्वालीफ़ायर में दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही टीमें इस समय ज़बरदस्त लय नज़र आ रही है। दोनों ही टीम के अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से खिलाडियों पर रहेगी ख़ास नज़र।

वेंकटेश अय्यर
कोलकाता की किस्मत पलटने का सबसे बड़ा श्रेय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज और ओपनर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जाता है। जब से उन्हें प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया, तभी से टीम की बल्लेबाज़ी संतुलित दिखाई देने लगी है। अय्यर ने अब तक 9 मैचों में 320 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

रुतुराज गायकवाड़
इस सीजन युवा खिलाड़ियों में से उभर कर निकले रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने चेन्नई के लिए इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रुतुराज ने 15 मुक़ाबलों में 137.35 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं। फाइनल मुक़ाबले में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें लगाई जा रही है।

शार्दुल ठाकुर
15 मैचों में 18 विकेट झटक चुके शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इस सीजन में सीएसके के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है। हालांकि इस सीजन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन आज के मुक़ाबले में शार्दुल सीएसके के लिए एक्स फैक्टर बन सकते हैं।

एमएस धोनी
पिछले ही क्वालीफ़ायर जैसे अहम मुक़ाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए थे। टीम को संकट से निकाल कर जीत की तरफ ले जाने वाले धोनी ने 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। नकी कप्तानी में चेन्नई तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और अब वे एक बार फिर ट्रॉफी जीतकर अनोखा रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।

वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) केकेआर के लिए इस सीजन सबसे ज़बरदस्त खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। यूएई की स्लो पिच पर वरुण के सामने बल्लेबाज़ों को जूझना पड़ा है। वरुण ने अब तक 16 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। फाइऩल मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती पर सबकी खास नज़रे टिकी रहेंगी।

LIVE TV