IPL 2022 SRH vs CSK: आज कप्तान के रूप में मैदान में उतरेगें धोनी, हैदराबाद से होगा मुकाबला
( रितिक भारती )
उमरान मलिक के प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी होंगी, जब सनराइजर्स हैदराबाद रविवार ( यानी) आज में यहां आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी। मलिक इस आईपीएल सीजन की खोज हैं, जिन्होंने अपनी रफ्तार से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पस्त किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके। इतना ही नहीं उन्होंने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल में चर्चा का विषय बना हुआ है। जम्मू के इस गेंदबाज ने अभी तक 8 मैचों में 12 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं।
आज मलिक चाहेंगे कि उन्हें साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्र्वर कुमार, मार्को जेनसेन और टी नटराजन से अधिक सहयोग मिले। जेनसेन गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 22 रन का बचाव करने में विफल रहे, जिसमें राशिद खान ने कमाल कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद का टीम प्रबंधन अपने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्र्वर पर काफी निर्भर था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और वह अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिये बेताब होंगे। कप्तान केन विलियमसन की फार्म चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्करैम ने जिम्मेदारी निभाई और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन अभिषेक शर्मा और एडेन माक्ररम ने जिम्मेदारी निभाई और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगी कि राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी बल्ले से और अधिक जिम्मेदारी उठाएं। सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में 10 अंक लेकर 10 टीम की तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं सीएसके का यह सबसे खराब आईपीएल रहा है और सीएसके को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है। वह तालिका में महज 4 अंक लेकर नीचे से दूसरे स्थान पर है, उसकी कमजोर बल्लेबाज इकाई के लिए मलिक बड़ा खतरा होंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन माक्ररम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.