#IPL-9: बेंगलुरु में हो सकता है फाइनल
एजेंसी/नई दिल्ली : IPL-9 का फाइनल मुंबई की बजाय बेंगलुरु में खेला जा सकता है. दिल्ली में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया है. महाराष्ट्र में पड़े सूखे की वजह से बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में होने वाले IPL के सभी मैचों को किसी और स्तन पर करने का आदेश दिया था. इसके बाद अब बाकी मैचों की जगह भी बदली जा रही है.
दिल्ली में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में फाइनल के साथ ही महाराष्ट्र से शिफ्ट होने वाले बाकी 12 मैचों के बारे में भी बात हुई.
इसमें IPL के एलिमिनेटर मैच कोलकाता में कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके अलावा रायपुर, विशाखापट्टनम, जयपुर और कानपुर में लीग मैच कराने की बात भी हुई.
आप को बता दें कि महाराष्ट्र अभी भयंकर सूखे से जूझ रहा है इसके चलते यहाँ से IPL के 13 मैचों को कहीं और शिफ्ट किया गया है.