#IPL-9: कौन सा नया कप्तान है जानदार शानदार?

suresh-raina_57219dbd42e9cएजेंसी/ आईपीएल के इस सीजन में कई टीमो को नए कप्तान मिले है ! जिनमें से कुछ शानदार है! तो कुछ अपनी टीम में जान भी नहीं डाल पाए है ! अगर इन नए कप्तानो पर एक नजर डाली जाए तो यह कुछ इस तरह है ! आईपीएल 9 में तीन टीमों के कप्तान ऐसे हैं जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। जिनमे किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स टीम हैं।

ज़हीर ख़ान (दिल्ली डेयरडेविल्स) – पहला मैच हारने के बाद दिल्ली ने पंजाब को 8 विकेट, बैंगलोर को 7 विकेट और मुंबई को एक रोमांचक मुक़ाबले में 10 रन से हराया। सीज़न 9 में अब तक दिल्ली ने 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली पिछले दो सीज़न निचले स्थान पर रही है।

सुरेश रैना (गुजरात लायन्स) – रैना की अगुवाई में गुजरात ने ज़बरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार 3 जीत हासिल की, लेकिन एक मैच में हार के बाद बैंगलोर के ख़िलाफ़ वापसी कर ली। गुजरात ने पंजाब को 5 विकेट, पुणे को 7 विकेट और मुंबई को 3 विकेट से हराया, फिर हैदराबाद से उसे 10 विकेट से हार मिली तो बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।

डेविड मिलर (किंग्स XI पंजाब) – किंग्स XI पंजाब ने जॉर्ज बेली की जगह डेविड मिलर को टीम की कमान सौंपी। पहली बार कप्तानी कर रहे मिलर अब तक खेले 6 मैचों में से 5 मैच हार चुके हैं। टीम को सिर्फ़ एक जीत पुणे के ख़िलाफ़ मिली।

LIVE TV