KKR vs RR IPL 2022: रिंकू सिंह के बल्ले से हुई चौको की बरसात, राजस्थान को 7 विकेट से दी पटखनी
( रितिक भारती )
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में राजस्थान पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपने हार के सिलसिले को खत्म किया है। लगातार 5 हार झेलने के बाद कोलकाता को यह जीत मिली है। केकेआर की इस जीत में नीतिश राणा और रिंकू सिंह चमके जिन्होंने क्रमश 48 और 42 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को कोलकाता ने 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर पहुंच गई है, वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर है।
कोलकाता की इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने 23 बॉल में 42 रनों की तूफानी पारी खेली। रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया, रिंक सिंह के अलावा नीतीश राणा ने 37 बॉल में 48 रनों की पारी खेली। नीतीश राणा ने अपनी शानदार पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता के 10 मैच में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की यह है। राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और उसके 12 प्वाइंट हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी।
पहला विकेट- एरोन फिंच 4 रन, 16/1
दूसरा विकेट- बाबा इंद्रजीत 15 रन, 32/2
तीसरा विकेट- श्रेयस अय्यर 34 रन, 92/3
राजस्थान रॉयल्स की पारी- (152/5)
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस पारी में शुरुआत शानदार नहीं रही, उमेश यादव की बेहतरीन बॉलिंग ने शुरू में राजस्थान के बल्लेबाजों को परेशान किया। देवदत्त पडिक्कल भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर भी इस बार कोई कमाल नहीं कर पाए और 22 रन ही बना पाए। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली और एक छोर संभाले रखा, हालांकि, संजू सैमसन के ये रन 49 बॉल में बनाए, ऐसे में पारी काफी धीमी साबित हुई। अंत में शिमरॉन हेटमायर के तूफानी 27 रनों की बदौलत राजस्थान की टीम 152 के स्कोर तक पहुंच पाई।
पहला विकेट- देवदत्त पडिक्कल 2 रन, (7/1)
दूसरा विकेट- जोस बटलर 22 रन, (55/2)
तीसरा विकेट- करुण नायर 13 रन, (90/3)
चौथा विकेट- रियान पराग 19 रन, (115/4)
पांचवां विकेट- संजू सैमसन 54 रन, (115/5)